Home Badi Khabar श्रावणी मेला 2023: देवघर में नो इंट्री में लगी रहीं बसें, बाबा मंदिर मोड़ पर बन रही जाम की स्थिति

श्रावणी मेला 2023: देवघर में नो इंट्री में लगी रहीं बसें, बाबा मंदिर मोड़ पर बन रही जाम की स्थिति

0
श्रावणी मेला 2023: देवघर में नो इंट्री में लगी रहीं बसें, बाबा मंदिर मोड़ पर बन रही जाम की स्थिति

Deoghar News: श्रावणी मेले में देवघर जिला प्रशासन की ओर से बनायी गयी यातायात व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा है और नो इंट्री में धड़ल्ले से यात्री बसें घुस जा रही हैं. इससे जाम की स्थिति बन रही है और लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार की सुबह देवघर से दुमका व देवघर से गोड्डा की ओर जाने वाली कई व्यवसायिक बसें सुबह-सुबह मंदिर मोड़ के समीप खड़ी कर यात्रियों को बैठाती देखी गयी.

यह स्थिति तब है जब इस इलाके में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को तथा देवघर से बासुकिनाथ पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुबह-सुबह काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैजनाथपुर मोड़ से आने वाले सभी वाहनों (स्कूल बस, एंबुलेंस, शव वाहन, मोटरसाइकिल, रिक्शा, ठेला, सरकारी वाहनों को छोड़कर) शहीद आश्रम से बायें मुड़कर कुंडा होते हुए जाना है.

मंदिर मोड़ के समीप प्रवेश पर नहीं होती कार्रवाई

यातायात विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले खासकर ओवरलोडिंग करने वाले तथा बस की छत पर यात्रियों को बिठाने वाले 10 बसों के खिलाफ चार व पांच जुलाई को 24,800 रुपये का फाइन भी काटा था. मगर निर्धारित रूट का उल्लंघन करने वाले बसों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से आम लोगों में प्रशासन के प्रति रोष है.

क्या कहते हैं यातायात डीएसपी

देवघर के यातायात डीएसपी आलोक रंजन ने कहा है कि मंदिर मोड़ के रास्ते यदि कोई बस परिचालन करते हुए पकड़ा जायेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी बस चालकों को मेला भर प्रशासनिक रूट का पालन करना होगा.

Also Read: देवघर : श्रावणी मेले में निर्बाध बिजली देने का दावा खोखला, रोजाना ढाई घंटे लिया जायेगा शटडाउन, जानें टाइमिंग

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version