श्रावणी मेला 2024: देवघर बाबाधाम में बढ़ीं कूपन की दरें, शीघ्रदर्शनम के लिए देने होंगे अब 600 रुपये
श्रावणी मेले को लेकर मंदिर प्रबंधन और देवघर प्रशासन ने मेले के बेहतर आयोजन के लिए कमर कस ली है. प्रशासन का पूरा जोर भक्तों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए है. भक्तों को अब शीघ्र दर्शन के लिए 600 रुपये देने होंगे.
By Kunal Kishore | July 21, 2024 8:29 PM
देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए अरघा की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है.
मंदिर प्रबंधन का जोर भीड़ नियंत्रण और सफाई व्यवस्था पर
श्रावणी मेला में देवघर मंदिर प्रशासन में कतार प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं व सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है. दो महीने तक मंदिर की सफाई व्यवस्था बेहतर रहे अतिरिक्त सफाई कर्मी रखे जा रहे हैं. सोमवार से आने वाले भक्तों को शीघ्र दर्शनम कूपन भी 600 रुपये में उपलब्ध होंगे. कूपन लेने वाले भक्तों तथा आम कतार से जलार्पण करने आ रहे भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. क्यू कॉम्प्लेक्स हॉल में बैरिकेडिंग, आरओ, बिजली की बेहतर व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केंद्र आदि की व्यवस्था कर ली गयी है.
स्वास्थ्य सेवाओं तो लेकर प्रशासन सजग, भक्त 24 घंटे लाइव कर सकेंगे दर्शन
बाबा मंदिर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के अलावा पाठक धर्मशाला में ट्राॅमा सेंटर, ओपी सूचना प्रसारण केंद्र आदि की भी व्यवस्था की गयी है. यहां पर सभी तरह की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मंदिर के गर्भगृह से लेकर शिवगंगा तक चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी तथा पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. मंदिर सहित मेला क्षेत्र को कंट्रोल करने के लिए नेहरू पार्क में कंबाइंड कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. यहां दुम्मा से लेकर मंदिर और रूटलाइन की हर गतिविधि का प्रसारण 24 घंटे लाइव मोड पर होगा. वहीं कांवरिये मंदिर की स्थिति देखे सकेंगे इसके लिए क्यू कॉम्प्लेक्स में 18 एलइडी टीवी लगाये जा रहे हैं. कांवरिये बाबा का दर्शन एवं जलार्पण लाइव देख सकेंगे.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .