Table of Contents
- डीसी, एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
- बाबा मंदिर में रैफ, सीआरपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट
- रूटलाइन के टेल प्वाइंट तक कड़ी चौकसी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स
- Shravani Mela 2025: रूट लाइन की बैरिकेडिंग को किया दुरुस्त
- ट्रैफिक पर विशेष फोकस रखने का निर्देश
Shravani Mela 2025 Tisri Somvari Today: देवघर जिला प्रशासन को अनुमान है कि श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की रिकॉर्डतोड़ भीड़ बाबाधाम पहुंचेगी. तकरीबन 4 से 4.25 लाख श्रद्धालुओं के बाबाधाम पहुंचने का अनुमान है. कांवरियों की भारी भीड़ तीसरी सोमवारी को देवघर आयेगी, इसकी सूचना सुल्तानगंज प्रशासन से भी मिली है. रविवार देर शाम से ही दुम्मा से लेकर देवघर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, सभी कर्मियों और जितने भी प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र हैं, सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है.
डीसी, एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
भीड़ की संभावना को देखते हुए रविवार देर शाम से ही देवघर में सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अलावा दो अतिरिक्त आइपीएस दीपक पांडेय और मनोज स्वर्गियारी कड़ी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बाबा मंदिर में रैफ, सीआरपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट
भीड़ अधिक होगी, तो सबसे अधिक दबाव बाबा मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर होगा कि जल्दी-जल्दी सबों से जलार्पण करवाया जाये. इसलिए बाबा मंदिर में जलार्पण करवाने की व्यवस्था की कमान रैफ और सीआरपी के हवाले कर दिया गया है. बाह्य अरघा की कतार की व्यवस्था चलाने में भी फोर्स के साथ झारखंड पुलिस के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा उमा भवन और अन्य जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रूटलाइन के टेल प्वाइंट तक कड़ी चौकसी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स
सावन की दूसरी सोमवारी पर साढ़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचे थे. कतार कुमैठा तक पहुंच गयी है. इस सोमवारी और भी अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए बाबा मंदिर से लेकर नेहरू पार्क, क्यू कांप्लेक्स, शिवराम झा चौक स्थित स्पाइरल, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज होल्डिंग प्वाइंट, सरकार भवन से बरमसिया, नंदन पहाड़ सर्कुलर रोड, सिंघवा, चमारीडीह और कुमैठा होल्डिंग प्वाइंट को मजबूत किया गया है.
- देवघर जिला प्रशासन को 4 से 4.25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
- बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण की सुविधा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपी सजग
- एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी हैं सतर्क
- रूट लाइन में रविवार देर शाम ही फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती
- होल्डिंग प्वाइंट और रूट लाइन की बैरिकेडिंग को किया मजबूत
- एआइ कैमरा, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भीड़ की निगरानी
Shravani Mela 2025: रूट लाइन की बैरिकेडिंग को किया दुरुस्त
रूट लाइन की सभी बैरिकेडिंग को और भी दुरुस्त किया गया है. पूरे रूट लाइन और होल्डिंग प्वाइंट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स, महिला पुलिस, सशस्त्र बल, बाइक दस्ता, मजिस्ट्रेट और कर्मचारी रविवार की देर शाम से ही तैनात कर दिये गये हैं.
ट्रैफिक पर विशेष फोकस रखने का निर्देश
श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को जितनी अधिक संख्या में कांवरिये पैदल चलकर बाबाधाम पहुंचते हैं, उतनी ही संख्या में फोर व्हीलर, टू व्हीलर और बसों से बाबाधाम पहुंचते हैं. इसलिए ये भीड़ अतिरिक्त होगी. साथ ही वाहनों की भी भारी संख्या में इंट्री होगी. इसलिए ट्रैफिक को लेकर जो भी निर्देश दिये गये हैं, उसका सख्ती से अनुपालन करवाने और ट्रैफिक सिस्टम को सोमवार को दुरुस्त रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
तीसरी सोमवारी से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 2.70 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल
Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़
Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट
झारखंड में सक्रिय है मानसून, निम्न दबाव का बना क्षेत्र, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट