Shravani Mela PHOTOS: तीसरी सोमवारी पर उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, बाबाधाम पहुंचे 4 लाख से अधिक शिवभक्त
Shravani Mela: तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. सुबह 4 बजे से बाबा मंदिर का पट खुला और जलार्पण शुरू हो गया. पूरी बाबा नगरी शिव के जय घोष से गूंज उठी है. सभी श्रद्धालु सामान्य कतार से ही जलार्पण कर रहे हैं.
By Dipali Kumari | July 28, 2025 11:45 AM
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: श्रावणी मेला 2025 की तीसरी सोमवारी पर आज रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ बाबाधाम पहुंच गयी. सुबह 4:06 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर का पट खुला और जलार्पण शुरू हो गया. बोल बम की जय घोष के साथ कांवरिया कतार में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और बाबा मंदिर पहुंचकर जलार्पण कर रहे हैं. आज शीघ्रदर्शनम पर पूरी तरह रोक है. साथ ही डाक बम को भी किसी तरह की कोई खास सुविधा नहीं मिल रही है. सभी श्रद्धालु सामान्य कतार से ही जलार्पण कर रहे हैं.
11,000 डाक बम पहुंचेंगे बाबा धाम
इधर रविवार को देर रात तकरीबन 12 बजे तक जलार्पण चलता रहा इस कारण बैकलॉग में कमी आई. हालांकि डाक बम को हर बार की तरह इस बार भी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है फिर भी सुल्तानगंज प्रशासन ने रविवार को तकरीबन 11000 डाक कांवरियों को प्रमाण पत्र देकर बाबा धाम की ओर रवाना कर दिया. इसमें 1000 से अधिक महिला डाक बम भी शामिल है.
कांवरियों की कतार रात 11:15 बजे ही बेलाबगान होते हुए नंदन पहाड़ की ओर बढ़ने लगी. वहीं देर रात करीब 2 बजे के बाद कांवरिये सिंघवा और कुमैठा की ओर बढ़ने लगे. करीब 3 बजे के बाद कांवरियों की कतार कुमैठा पहुंच गयी और वहां से स्पाइरल होते हुए वापस बाबा मंदिर की ओर चलने लगे. कतार को व्यवस्थित करने के लिए भारी संख्या में रूट लाइन पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जो श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने में सहायता कर रहे हैं.
डटे हैं डीसी और एसपी
देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अलावा दो अतिरिक्त आईपीएस दीपक पांडे और मनोज स्वर्गियारी बाबा मंदिर से लेकर रूट लाइन में टेल पॉइंट तक कड़ी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भीड़ को कतारबद्ध करने और नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से माइकिंग भी करवायी जा रही है. डीसी ने रात 12:30 बजे के बाद दुम्मा से लेकर पूरे कांवरिया रूट में घूम कर श्रद्धालुओं की भीड़ और उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया.
डीसी ने श्रद्धालुओं से की अपील
रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखते हुए डीसी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी शिव भक्त धैर्य और संयम बनाए रखें. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन करें. वहीं ड्यूटी में लगे प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को डीसी ने सेवा भाव से सबों को सुलभ जलार्पण करवाने की बात कही है. सभी को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने को कहा है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .