Shravani Mela: बाबा मंदिर में बांग्ला सावन की शुरुआत, अनोखे बेलपत्रों की प्रदर्शनी से सजा मंदिर
Shravani Mela: देवघर के बाबा धाम में बांग्ला सावन की शुरुआत हो गयी. इस दौरान 150 सालों से चल आ रही परंपरा का निर्वाह किया गया. मंदिर परिसर में विभिन्न बेलपत्र दलों ने अनोखे बेलपत्रों की प्रदर्शनी लगायी, जिसे बाबा को अर्पित किया गया. इसमें त्रिनेत्र की तरह दिखने वाले अनोखे बेलपत्र ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया.
By Rupali Das | July 18, 2025 9:59 AM
Shravani Mela: देवघर में गुरुवार को कर्क संक्रांति के अवसर पर बांग्ला सावन की शुरुआत हो गयी. भक्ति और उल्लास के साथ बांग्ला सावन का आगाज हुआ. इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी में 150 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही परंपरा के तहत विभिन्न बेलपत्र दलों ने शाम 7:30 बजे बाबा को बेलपत्र अर्पित किये.
अनोखे बेलपत्रों ने किया श्रद्धालुओं को आकर्षित
जानकारी के अनुसार, इस दौरान मंदिर परिसर में त्रिनेत्र जैसे दिखने वाले अनोखे पहाड़ी बेलपत्रों की भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. शाम पांच बजे से जनरेल समाज, देवकृपा वन सम्राट बिल्वपत्र समाज, बरनेल समाज, मसानी दल, असमाज, राजाराम बिल्वपत्र समाज, पंडित मनोकामना राधेश्याम बिल्वपत्र समाज समेत विभिन्न दलों ने बिल्वपत्र को चांदी, तांबा और स्टील के बर्तनों में सजाया.
इसके बाद पारंपरिक जुलूस के साथ बाबा मंदिर की ओर प्रस्थान किये. काली मंदिर, तारा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, राम मंदिर और आनंद भैरव मंदिर आदि जगहों पर बेलपत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में सजाये गये पहाड़ी बिल्वपत्रों की बनावट व त्रिनेत्र समान बेलपत्र श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. बांग्ला सावन 17 अगस्त की संक्रांति तिथि तक चलेगा.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .