Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ की नगरी में शिवभक्तों की गूंज, लाखों की संख्या में पहुंच रहे भक्त
Shravani Mela: देवघर में आस्था और भक्ति का अनोखा स्वरूप दिख रहा है. श्रावणी मेला के अवसर पर हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं. कांवरिये कई किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा धाम आते हैं. गुरुवार को भी सुबह 4 बजे से ही जलार्पण के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया.
By Rupali Das | July 24, 2025 12:15 PM
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: देवघर में श्रावणी मेला की रौनक है. हर रोज लाखों की संख्या में भक्त बाबा का जलाभिषेक करने बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं. राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 14वें दिन गुरुवार को प्रातः 04:11 बजे ही मंदिर का पट खुल गया. इसके साथ ही जलार्पण शुरू हो गया. बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान है.
शीघ्रदर्शनम का लाभ उठा रहे कांवरिये
जानकारी के अनुसार, सभी कांवरिया लाइन में लगकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालु शीघ्रदर्शनम का भी खूब लाभ उठा रहे हैं. बुधवार को लगभग 13362 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम से बाबा का दर्शन-पूजन किया.
बताया गया कि श्रावणी मेला के 13वें दिन यानी बुधवार को 2,02,115 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान बाह्य अर्घा के माध्यम से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 68,957 रही. जबकि आंतरिक अर्घा से 1,19,796 एवं शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 13362 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था. इधर, बुधवार को सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 12 बजे तक 1,76,190 सामान्य कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .