Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में बंगाल व नेपाल के कांवरियों का लगा तांता, बाबाधाम पहुंचने लगे गेरुआ वस्त्रधारी

Shravani Mela: देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में बंगाल व नेपाल के कांवरियों की भीड़ अभी से लगने लगी है.गेरुआ वस्त्रधारियों से मंदिर प्रांगण भर गया है.

By Mithilesh Jha | July 17, 2024 2:08 PM
an image

Shravani Mela: बाबाधाम में बांग्ला सावन शुरू हो गया. इसके साथ ही गेरुआ वस्त्रधारी कांवरिये बाबाधाम पहुंचने लगे हैं. मंगलवार को बाबा मंदिर में कांवरियों का तांता लगा रहा. बंगाल व नेपाल से आये कांवरिये पूरे उत्साह के बाद बाबा मंदिर में जलार्पण करते दिखे.

एक महीने तक चलने वाला बांग्ला सावन 16 अगस्त को सिंह संक्रांति के दिन संपन्न होगा. मंदिर परिसर सुबह से ही बोलबम के जयकारे से गुंजायमान रहा. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को मंदिर में पूजा करने आये भक्तों की संख्या कम जरूर दिखी, लेकिन गेरुआ वस्त्रधारियों से मंदिर भरा रहा. कई कांवरिये अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराते देखे गये.

अहले सुबह पट खुलने के साथ ही कांवरिये बोल बम का जयकारा लगाते हुए मानसरोवर ओवरब्रिज से कतारबद्ध होकर मंदिर पहुंच रहे थे. सोमवार से देवघर के बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी और कांवरियों को अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जायेगा. पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. इसमें 2,988 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की.

श्रावणी मेला शुरू होते ही बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा बंद कर दी जाती है. मंदिर के बाहर एक अर्घा लगा दिया जाता है, जिसमें बाबा भोलेनाथ के भक्त सुल्तानगंज से लाया गया गंगाजल अर्पित करते हैं. यह मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर गिरता है. बाबा को जल अर्पित करके भक्त निहाल हो जाते हैं. उनकी कई दिनों की सारी थकान मिट जाती है.

Also Read

Shiv Chalisa: जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाल… हर सोमवार को शिव चालीसा पाठ करने से प्रसन्न होते हैं महादेव

Shravani Mela: देवघर के बाबा मंदिर में लगी बिल्व पत्र की अनोखी प्रदर्शनी, आप भी देखें PHOTOS

Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ के मंदिर के शिखर पर लगा पंचशूल क्यों है खास, जानें इसके रहस्य

देवघर के बाबा मंदिर में 72 फुट की ऊंचाई पर लगे पंचशूल में हैं अद्भुत शक्तियां, छूने मात्र से दूर होते हैं इतने दोष

देवघर : प्रभात खबर श्रावणी मेला स्पेशल पत्रिका ‘बिल्व पत्र’ का विमोचन, नगर आयुक्त बोले- अनूठी है पहल

देवघर : 1783 में ऐसा था बाबा मंदिर का प्रांगण, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा-अर्चना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version