Shravani Mela: चावल, रोटी, मटर पनीर सब मिलेगा सही दाम पर, यहां देखिए पूरा मेन्यू
Shravani Mela: श्रावणी मेले में आपको चावल, रोटी, सब्जी, मटर पनीर, सत्तू पराठा, भुजिया चटनी समेत कई तरह के स्वादिष्ट भोजन उचित मूल्य पर मिलेंगे. मेले में श्रद्धालुओं को उत्तम और गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ उचित मूल्य पर मिले, इस संबंध में प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किया है.
By Dipali Kumari | July 3, 2025 5:44 PM
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल : श्रावणी मेला शुरू होने में अब केवल 8 दिन बचे हैं. देवघर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को मेले में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. मेले में श्रद्धालुओं को उत्तम और गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ उचित मूल्य पर मिले, इस संबंध में प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किया है. खाद्य पदार्थों के मूल्य का निर्धारण भी कर दिया गया है.
उचित मूल्य पर मिलेंगे स्वादिष्ट भोजन
जिला प्रशासन द्वारा जारी खाद्य पदार्थों की सूची के अनुसार श्रावणी मेले में आपको चावल, रोटी, सब्जी, मटर पनीर, सत्तू पराठा, भुजिया चटनी समेत कई तरह के स्वादिष्ट भोजन उचित मूल्य पर मिलेंगे. प्रशासन ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उचित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .