Shravani Mela Special Bus: यहां देखिए देवघर से खुलने वाली बसों की पूरी लिस्ट, रांची समेत कई शहरों के लिए चलेगी बसें
Shravani Mela Special Bus: सावन की शुरुआत के साथ ही देवघर भगवामय हो गयी है. पूरी बाबा नगरी बोल बम के जयकारों से गूंज उठी है. आज पहले दिन ही बाबाधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. यहां देवघर से खुलने वाली बसों की पूरी लिस्ट दी गयी है.
By Dipali Kumari | July 11, 2025 11:42 AM
Shravani Mela Special Bus: आज 11 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. सावन की शुरुआत के साथ ही देवघर भगवामय हो गयी है. पूरी बाबा नगरी बोल बम के जयकारों से गूंज उठी है. आज पहले दिन ही बाबाधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह 4 बजे से ही जलार्पण हो रहा है. अगर इस सावन आप भी बाबा धाम आ रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की हो सकती है. यहां देवघर से खुलने वाली बसों की पूरी लिस्ट दी गयी है. देवघर से रांची, पटना और कोलकाता समेत दर्जनों शहरों के लिए बस चलेंगी.
रांची के लिए चलने वाली बसों की लिस्ट
बस का नाम
समय
आशीर्वाद
7:30 बजे शाम
विजय रथ
8:30 बजे रात
आशीर्वाद
10:00 बजे रात
आशीर्वाद
09:20 बजे रात
आशीर्वाद
10:50 बजे रात
आशीर्वाद
11:10 बजे रात
आशीर्वाद
11:30 बजे रात
पटना के लिए चलने वाली बसों की लिस्ट
बस का नाम
समय
पागल बाबा
10:00 बजे रात
रगवी
10:10 बजे रात
तारापीठ के लिए चलने वाली बसों की लिस्ट
बस का नाम
समय
पागल बाबा
सुबह 5:40 बजे
पागल बाबा
सुबह 5:50 बजे
अजीत
सुबह 6:00 बजे
सोना बस
सुबह 8:30 बजे
राज एंड राज
दोपहर 2:30 बजे
राज एंड राज
शाम 4:30 बजे
कोलकाता के लिए चलने वाली बसों की लिस्ट
बस का नाम
समय
पागल बाबा
7:10 बजे रात
पागल बाबा
7:55 बजे रात
इन जगहों के लिए 24 घंटे चलेगी बस
भागलपुर के लिए सुबह 3 बजे से हर दस मिनट में शाम 5:50 बजे तक. गोड्डा के लिए रात 1:30 बजे से 24 घंटे हर दस मिनट बाद. बासुकिनाथ के लिए हर पांच मिनट पर 24 घंटे बस सेवा. सुल्तानगंज के लिए कैलाशपति, पवन, जय शंकर पूजा आदि बस की सेवा हर दस मिनट पर चौबीस घंटे. दुमका, बरहरवा, पाकुड़ व साहेबगंज के लिए रात 2:30 बजे से रात 10 बजे तक हर आधे घंटे पर एक बस की सेवा उपलब्ध रहेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .