11 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, DRM ने किया जसीडीह स्टेशन पर चल रही तैयारी का निरीक्षण
Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन तक तैयारियों में जुटा है. इस कड़ी में शुक्रवार को आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सात जुलाई तक निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज चालू कर दिया जायेगा.
By Rupali Das | June 21, 2025 11:05 AM
Shravani Mela: देवघर में 11 जुलाई से भव्य राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत होगी. इसे लेकर शहर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस बीच शुक्रवार की शाम को आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, पोर्टिको सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
स्टेशन पर उपलब्ध करायी जायेंगी सभी सुविधायें
डीआरएम ने मेला के दौरान श्रद्धालुओं व यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द काम पूरे करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को स्टेशन पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मेला से पहले सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली जायेगी.
डीआरएम चेतनानंद सिंह ने बताया कि पिछले साल मेला के दौरान पायी गयी कमियां को दूर कर इस साल और अधिक बेहतर किया जायेगा. इस साल श्रद्धालुओं को पिछले साल की अपेक्षा और अधिक सुविधाएं दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मेले को लेकर डीजीपी झारखंड के साथ बैठक की गयी थी. ताकि राज्य सरकार से तालमेल के साथ मेला को बेहतर बना सकें.
स्टेशन में बनाये जा रहे पंडाल
उन्होंने जानकारी दी कि स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक स्थान उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए परिसर में कई पंडाल बनाये जा रहे हैं. इस बार स्टेशन पर ट्रेन का एक रेक उपलब्ध रहेगी.
वहीं, अधिक भीड़ होने पर स्पेशल ट्रेन को जसीडीह से पटना के लिए खोला जायेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड से परमिशन दिया गया है. इसके अलावा मेले के दौरान पिछले साल जो भी मेला स्पेशल ट्रेनें चल रही थी, उन्हें इस बार भी चलाया जायेगा. वहीं, भीड़ बढ़ने पर और अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी.
7 जुलाई तक शुरू होगा निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज
आगामी सात जुलाई तक निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज को चालू कर दिया जायेगा. मेला की तैयारी को लेकर रेलवे पदाधिकारी और कर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं. इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मार्शल ए सिल्वा, अभियंता समन्वयक राजीव रंजन, सीनियर डीइएन-2 वंदना सिन्हा, सीनियर डीइएन इंजीनियर अविनाश कुमार, एइएन पिंटू दास, टीआइ यूके चौधरी, ओमप्रकाश, प्रह्लाद प्रसाद वर्णवाल, स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, रिषी देव कुमार, एके मिश्रा, रामायण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर बाबू वंशी साह आदि मौजूद रहे.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .