पालोजोरी. हूल दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को सिदो कान्हू रक्षा मंच पालोजोरी के सदस्यों ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता सिदो कान्हू रक्षा मंच के अध्यक्ष मनोज मुर्मू ने की. बैठक में रक्षा मंच के सदस्यों ने कहा कि आदिवासी समाज के पूजनीय वीर जननायकों ने आदिवासी संस्कृति, सभ्यता, जल जंगल व जमीन की रक्षा व हक की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को हूल दिवस पर याद किया जायेगा. इस अवसर पर सिदो कान्हू प्रतिमा पूजन सहित अन्य कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गयी. कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें इसको लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. साथ ही लोगों को इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया जायेगा. मौके पर रक्षा मंच के अध्यक्ष मनोज मुर्मू, आदिवासी युवा नेता सुरेश मरांडी, जिप सदस्य दीपक मुर्मू, राजकिशोर मुर्मू, विजय मुर्मू, तपन मुर्मू, बाबूधन हेंब्रम, रमेश टुडू, राजू हेंब्रम आदि मौजूद थे. —————— सिदो कान्हू रक्षा मंच ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयार की रूप रेखा
संबंधित खबर
और खबरें