भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, घरों में घुसा पानी

मधुपुर बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

By BALRAM | July 28, 2025 8:47 PM
an image

मधुपुर. सोमवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश होते रही, जिसके कारण दिन भर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों की संख्या काफी कम देखी गयी. वहीं, अत्यधिक बारिश के कारण विभिन्न मोहल्लों में नाला का पानी सड़क पर बहते दिखा. रामयश रोड, स्टेशन रोड, लॉड सिन्हा रोड, शांति निकेतन, भेड़वा रोड व रेलवे भूतल पुल में भारी जल जमाव हो गया. इसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, प्रखंड के धमना-फतेहपुर गांव में भारी जल जमाव हो गया. दो घरों के अंदर कमरों में पानी प्रवेश कर गया, जिसके कारण घर वाले परेशान रहे. वहीं, पूरा गांव में भी भारी जल जमाव हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य रेलखंड के नवा पतरो से गिरिडीह रेलखंड के नवाब मोड़ तक रेलवे बाइपास का निर्माण हो रहा है. इस दौरान मिट्टी से नाला भर गया है और नाली व बारिश के कारण गांव जल मग्न हो गया है. गांव के शाहीन आरा व सुनीता सरकार के घर के अंदर दिन भर पानी भरा रहा. अत्यधिक बारिश के कारण नदी व जोरिया में भी पानी का बहाव काफी तेज रहा. खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूरों को भी भींग कर काम करना पड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version