चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी की जीएम पद पर प्रोन्नति हो गयी है. इससे कोलियरी प्रक्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है. साथ क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों व यूनियन प्रतिनिधियों के बीच मिठाई भी बांटी गयी. वहीं, अभिकर्ता का एसपी माइंस एरिया से मोगमा एरिया में स्टाफ ऑफिसर के पद पर तबादला कर दिया गया है. इसके लिए इसीएल मुख्यालय से शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है. वहीं, इसीएल जोन के केंदा एरिया के कोलियरी अधिकारी पंकज कुमार वर्मा को चितरा कोलियरी एरिया का नया खनन अभिकर्ता बनाया गया है. जल्द ही दोनों कोलियरी अधिकारी अपने पोस्टिंग एरिया में योगदान देंगे. बतादें कि उमेश प्रसाद चौधरी का ई-7 से ई-8 ग्रेड यानी जनरल मैनेजर रैंक में प्रोन्नति भी हुई है. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, प्रसादी दास, विकास सिंह, दुलाल यादव, बापी कोल, बेबी देवी, फूल कुमारी देवी, कल्याणी मुर्मू समेत कर्मचारियों जीएम बनने की खुशी में अभिकर्ता को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें