देवघर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत हरकट्टा गांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी पहुंची. इस दौरान प्रसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राज्य ”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम चलाकर कोई नया काम नहीं कर रही है. इससे पहले भी जिसकी सरकार रही है, सबने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया है. रघुवर सरकार में ”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम चल चुका है, जिसमें कई काम भी हुए हैं. इस कार्यक्रम में फॉर्म लेकर सिर्फ भाषण देकर चले जा रहे हैं. सांसद ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास का जो फॉर्म लिया जा रहा है, इसमें दो-चार लोगों को ही अबुआ आवास मिलेगा, सरकार सभी को अबुआ आवास नहीं दे पायेगी. राज्य सरकार के पास अबुआ आवास के लिए पैसा ही नहीं है, जबकि केंद्र सरकार के पास पीएम आवास के लिए पर्याप्त पैसा है. पीएम आवास का फॉर्म भरने के चार-पांच माह बाद ही योजना का लाभ मिल जायेगा. सांसद डॉ दुबे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग दोनों फॉर्म भर दीजिए जो आवास पहले आयेगा उसका लाभ मिल जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें