संवाददाता, देवघर : भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए रेलवे पूरी तरह सतर्क हो गया है. शुक्रवार को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने जसीडीह, देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशनों पर विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे पटरियों के अलावा स्टेशन परिसर में पड़े सामान की बारीकी से जांच की गयी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन में प्रवेश करने वाले तथा बाहर जाने वाले सभी गेटों पर आरपीएफ बल व अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हर आने-जाने वाले यात्री की सघन तलाशी ली जा रही है. रेलवे प्रशासन की ओर से अपील की गयी है कि यात्री स्टेशन परिसर में पड़े किसी भी लावारिस सामान को नहीं छुएं. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत आरपीएफ अथवा जीआरपी को सूचना दें. सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सभी प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ ने बैनर-पोस्टर लगाकर यात्रियों के बीच व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को दें. हाइलाइट्स – आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, यात्रियों से सजग रहने की अपील
संबंधित खबर
और खबरें