संवाददाता, देवघर : शहर के रेड रोज प्लस टू स्कूल में सोमवार को प्रभात खबर की ओर से साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, हैकिंग जैसे अपराधों से बचने की जरूरी जानकारी दी. वक्ताओं ने टेक्नोलॉजी के बढ़ते दायरे में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी और युवाओं को सजग रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम में आइसीआइसीआइ बैंक, देवघर की डिप्टी ब्रांच मैनेजर आकांक्षा सिंह, रिलेशनशिप मैनेजर अजीत कुमार सिंह, रेड रोज प्लस टू स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पांडेय, सलाहकार सह पूर्व प्राचार्य राम सेवक सिंह गुंजन थे.
संबंधित खबर
और खबरें