उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले चार छात्र हुए सम्मानित

एफएलएन चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने पर चुने गये छात्र

By MITHILESH SINHA | May 17, 2025 10:45 PM
an image

सारठ. झारखंड सरकार की ओर से आयोजित एफएलएन चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों व संबंधित सीआरपी को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए सीआरपी दिलीप भोक्ता ने कहा कि पिछले 4 – 5 अप्रैल को फाउंडेशन लिट्रेसी एंड न्यू मरेसी द्वारा सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत द्वितीय से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें प्रखंड के ओझाडीह संकुल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ढिबा के चार बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया. इसको लेकर आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ढिबा विद्यालय के छात्र आयुष राज, ऋषि कुमार, राधा कुमारी, धरम मंडल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय के शिक्षक पिंकू मंडल एवं उत्प्रेरक के रूप में सीआरपी दिलीप भोक्ता को सम्मानित किया गया. ———– एफएलएन चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पर बच्चे हुए बच्चों शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version