प्रभात फेरी निकालकर छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

By BALRAM | June 26, 2025 7:40 PM
an image

मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित एक्सल डाटा सर्विस प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली. इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. प्रभात फेरी में शराब व तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने, नशे को जो अपनायेगा, पूरा जीवन पछताएगा..,जो करेगा नशा, होगी उसकी बुरी दशा…आदि नारा लगाया गया. राजेश रोशन ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है जो भी शख्स नशे के चंगुल में फंसा वो अपने साथ धन-संपत्ति व शरीर का हृास कर लेते हैं. इसलिए नशे से दूर रहें. यदि उसकी लत में आ गये तो समय रहते उस दलदल से निकलने की कोशिश करें. मौके पर ओम प्रकाश सिंह, प्रशिक्षक कौशल किशोर, पिंकी, रानी, प्रियंका, अमरदीप, दीप शिखा, शोभा, सुबोध, विपिन, विकास, सपना, तारा, नवीन, सतीश, कृष्णा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version