मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित एक्सल डाटा सर्विस प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली. इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. प्रभात फेरी में शराब व तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने, नशे को जो अपनायेगा, पूरा जीवन पछताएगा..,जो करेगा नशा, होगी उसकी बुरी दशा…आदि नारा लगाया गया. राजेश रोशन ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है जो भी शख्स नशे के चंगुल में फंसा वो अपने साथ धन-संपत्ति व शरीर का हृास कर लेते हैं. इसलिए नशे से दूर रहें. यदि उसकी लत में आ गये तो समय रहते उस दलदल से निकलने की कोशिश करें. मौके पर ओम प्रकाश सिंह, प्रशिक्षक कौशल किशोर, पिंकी, रानी, प्रियंका, अमरदीप, दीप शिखा, शोभा, सुबोध, विपिन, विकास, सपना, तारा, नवीन, सतीश, कृष्णा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें