Home Badi Khabar देवघर : डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को अभी करना होगा इंतजार

देवघर : डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को अभी करना होगा इंतजार

0
देवघर : डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को अभी करना होगा इंतजार

Inter Admission in Jharkhand: झारखंड सरकार के फैसले के बाद डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन इंटर में नामांकन के लिए अभी भी छात्र-छात्राओं को इंतजार करना होगा. देवघर में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज, आरडीबीएम कॉलेज व मधुपुर कॉलेज को विश्वविद्यालय से दिशा-निर्देश प्राप्त होने का इंतजार है. विश्वविद्यालय से पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण ही कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है.

कॉलेज प्रशासन का मानना है कि अखबारों व अन्य माध्यम से नामांकन के बारे में खबर मिली है. लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जबतक नामांकन से संबंधित कोई पत्र प्राप्त नहीं होता है, तबतक नामांकन की प्रक्रिया शुरू करना जल्दबाजी होगी. नामांकन की अनुमति मिलने के बाद कहीं ऑनलाइन तो कहीं ऑफलाइन नामांकन के लिए आवेदन लिया जायेगा. आंकड़ों पर गाैर करें तो इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए कुल सीटें देवघर कॉलेज में 2048, एएस कॉलेज में 1920, आरडीबीएम कॉलेज में 1536 एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर में 2114 है.

देवघर के कॉलेजाें में इंटर के रिक्त सीटों की स्थिति

कॉलेज का नाम- साइंस आर्ट्स कॉमर्स

देवघर कॉलेज- 768 768 512

एएस कॉलेज- 640 640 640

आरडीबीएम कॉलेज- 512 512 512

मधुपुर कॉलेज- 690 896 528

क्या कहते हैं प्रोफेसर इंचार्ज

एएस कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार ने कहा कि डिग्री कॉलेजाें में इंटरमीडिएट में नामांकन की सूचना अखबार के माध्यम से मिली है. विश्वविद्यालय से नामांकन के लिए कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. सोमवार को गुरु पूर्णिमा की छुट्टी है. पत्र प्राप्त होने के बाद मंगलवार से नामांकन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

आरडीबीएम कॉलेज देवघर के प्रोफेसर इंचार्ज ने क्या कहा

आरडीबीएम कॉलेज देवघर के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुचिता कुमारी ने कहा कि रूसा की चिट्टी प्राप्त हुई थी. उसमें इंटरमीडिएट में नामांकन लेने पर रोक थी. अब खबर मिली है कि इंटरमीडिएट में नामांकन पुन: शुरू होगा. ऐसे में विश्वविद्यालय से पत्र प्राप्त होने के बाद नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने इंटर के छात्रों को दी बड़ी राहत, अब कॉलेजों में कर सकेंगे पढ़ाई

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version