करौं. विद्युत अवर प्रमंडल मधुपुर के सहायक अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में करौं के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सीरिया गांव में पांच व करौं में एक व्यक्ति को अवैध ढंग से बिजली जलाते पकड़ा. सहायक अभियंता ने सभी छह के खिलाफ चोरी कर बिजली जलाये जाने का मामला करौं थाना में दर्ज कराया है. अभियंता ने 6 लोगों के खिलाफ एक लाख 9 हजार 332 रुपया का जुर्माना भी लगाया गया है. इस बाबत थाना परिसर में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि वैसे लोगों को चिह्नित कर रहे हैं जो अवैध रूप से बिजली जलाते हैं. कहा कि विभाग की राजस्व को हानि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. बताते चले कि मुख्य लाइन से छेड़छाड़ कर बाईपास के द्वारा लोगों द्वारा बिजली जलाया जा रहा था. इसी आलोक में कार्रवाई की गयी. छापेमारी में दीपक सिंह, गोविंद मंडल, वीरू मंडल, खोखन सिंह, आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें