ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

देवीपुर में प्रशासनिक उपेक्षा का लोग झेल रहे दंश

By SIVANDAN BARWAL | April 2, 2025 7:05 PM
an image

देवीपुर. प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेलने के बाद ग्रामीण खुद के सामूहिक प्रयास से अपनी समस्या का समाधान करने के काम में जुटे हैं. दरअसल, ग्रामीण गांव की मुख्य कच्ची सड़क की मरम्मत कर रहे हैं. यह तस्वीर प्रखंड की सिमरा पंचायत के मुख्य सड़क की है. बुधवार को राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक सह वरीय सामाजिक नेता जनार्दन पांडेय की अगुवाई में देवघर प्रखंड क्षेत्र के जुड़वां टोला गादी, डूमरा, सिमरा को जोड़ने वाली एम्स देवीपुर से अर्जुन नगर हाॅल्ट होते हुए प्लस 2 विद्यालय सिमरा से एयरपोर्ट देवघर तक वर्षों से गड्ढे में तब्दील सड़क निर्माण के लिए सड़क पर श्रमदान का आयोजन किया गया. इस मार्ग से लाभान्वित मसानजोरा, डुमरिया तरी, मथुरापुर, पथरा, रुकिया टीला, राजाडीह, गरहीटांड़, मालेडीह, लखन गड़िया, गादी डुमरा चिचहरा, नारायणडीह सहित दर्जनों गांव के लोगों ने भाग लेकर सरकार की विकास योजनाओं की पोल खोल दी. बीच सड़क पर लगभग पांच फीट की लंबाई तक बने गड्ढे में बैठक कर लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. श्री पांडेय ने कहा कि गोड्डा लोकसभा, मधुपुर विधानसभा और मसानजोरा पंचायत प्रखंड देवघर में पड़ने वाला यह सड़क आजादी के 78 वर्ष बाद भी उपेक्षित रहा. जब किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं पड़ा तो जनता ने स्वयं इस सड़क को श्रमदान से बनाने का निर्णय लिया. मौके पर अयोध्या यादव, पूर्व मुखिया पति गोपाल ठाकुर, राजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र झा की भूमिका सराहनीय रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version