मधुपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में दहशतगर्दी फैलाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. भारत एक था, एक है और एक रहेगा. आतंकवादियों को जड़ से खत्म करें, पूरा देश आपके साथ है. मंत्री ने कहा कि जब सांसद पहलगाम में थ्री-लेयर सुरक्षा के साथ अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे तब आम पर्यटक बेरहमी से मारे गये. यह एक देश में दो कानून नहीं तो और क्या है?. वे असली हिंदुस्तानी तो बिना सुरक्षा के देश घूमते है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पर्यटक स्थलों पर बेसिक सुरक्षा होती तो यह नरसंहार टल सकता था. वहीं, धार्मिक सद्भाव का संदेश देते हुए उन्होंने कहा राजनीति से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करें. हेडलाइन : सांसद को थ्री-लेयर सुरक्षा, पर्यटकों को जीरो : स्वास्थ्य मंत्री
संबंधित खबर
और खबरें