मूसलाधार बारिश से करौं में जनजीवन अस्त-व्यस्त

करौं में फूस का घर धराशायी

By BALRAM | July 29, 2025 8:15 PM
an image

करौं. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से जगह-जगह जल जमाव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते प्रखंड क्षेत्र के सीरियां गांव में करीब सौ वर्ष से अधिक पुराना बरगद का पेड़ गिर गया है. बरगद पेड़ गिरने से गांव व आसपास के महिलाओं के समक्ष बट सावित्री पूजा एवं अन्य पूजा करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बारिश के कारण करौं बाजार में अनेकों घरों में पानी घुस जाने से लोगों को रात जगा करना पड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित करौं पोस्ट ऑफिस में बारिश से पानी भर गया है, जिसके कारण मंगलवार को पानी में रहकर सरकारी कर्मियों को अपना-अपना कार्य करना पड़ा. ग्राहक भी पानी में खड़ा रहकर अपना कार्य कराते देखे गये. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी फूस घर वाले गरीबों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन मिट्टी व फूस का घर धराशायी होने की सूचना मिली है. वहीं, धान के फसल जो पहले रोपाई किये हैं, उसमें पानी भर जाने के कारण फसल को क्षति पहुंच रहा है. हाइलार्ट्स: बारिश के कारण 200 साल पुराना बरगद पेड़ गिरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version