करौं. प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार के भंडारी टोला में सोमवार को वार्षिक बाबा दुबे का वार्षिक उत्सव धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. दुबे पूजा को लेकर सुबह से ही भक्तजनों का मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आना-जाना लग रहा. दोपहर तक काफी संख्या में श्रद्धालु दुबे मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की व अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. इस दौरान सीरिया, रानहा, कमलकर, सियाकनारी, करौं, आलमपुर, चादचौरा, गौरीपुर, तारापुर, गोविंदपुर, डिडाकोली, परतापुर, लकड़छारा, कैनबेरिया, रानीडीह आदि दर्जनों गांवों के लोग पहुंच कर दुबे मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने-अपने परिवार की मंगल कामना की. पूजा अर्चना समाप्त होने के पश्चात संध्या में खीर प्रसाद का वितरण किया गया. बाबा दुबे का प्रसाद पाने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा. ऐसी मान्यता है कि करौं बाजार के भंडारी पाड़ा में स्थित दुबे मंदिर की महिमा अपरंपार है. यहां जो भक्त मनोकामना लेकर आते हैं उसकी मनोकामना जरूर से जरूर पूरा होता है.
संबंधित खबर
और खबरें