मधुपुर. थाना क्षेत्र के सबैजोर निवासी एक महिला ने अपने गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध गाली-गलौज कर डायन कहने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा बराबर गाली-गलौज करते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग करता है. मंगलवार को आरोपियों ने डायन कह कर गाली गलौज करते हुए मैला पिलाने का बात कह रहे थे. साथ ही जान से मारने की धमकी दी जाती है. अप्रिय घटना के भय से घर का गेट बंद रखा है. महिला ने पुलिस से घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें