चितरा. चितरा कोलियरी में ओवर मैन के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार महतो का कोल इंडिया स्तर पर एक्जीक्यूटिव सीनियर ऑफिसर (प्रबंधक) के पद पर प्रमोशन हुआ. इससे कोलियरी प्रक्षेत्र व परिजनों में हर्ष माहौल व्याप्त है. दरअसल, प्रमोशन के बाद उनका स्थानांतरण बीसीसीएल धनबाद हुआ है. इस संबंध में प्रवीण कुमार महतो ने बताया कि वे चितरा के फौजदार गांव के निवासी हैं. हाइस्कूल चितरा से मीट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी में लगभग 50 माइनिंग व ओवर मैन कार्यरत है, जिसमें एकमात्र मेरा ही प्रमोशन हुआ है. वहीं, नॉन एक्जीक्यूटिव से एक्जीक्यूटिव में प्रमोशन मिलने कोलियरी के अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए चितरा से रिलीज कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें