मधुपुर. शहर के विभिन्न विद्यालय व पेट्रोल पंप में मंगलवार को अग्निशमन टीम की ओर से आग से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान सपहा स्थित पेट्रोल पंप व विद्यालय में आग से बचाव को लेकर जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी कौलेश्वर पासवान ने कहा कि अगर विद्यालय में आग लग जाये तो बच्चे डरे नहीं बल्कि उसे बुझाने का प्रयास करें. आग लगने वाली जगह में मिट्टी व बालू देकर आग को बुझाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में आग नियंत्रण यंत्र अवश्य लगाये. इसके अलावा पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मियों को भी आग से बचाव की जानकारी दी गयी. इस दौरान मॉकड्रिल के माध्यम से अग्निशमनयन यंत्रों को चलाने की विधि बतायी गयी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें