चितरा : बाबा दुबे की पूजा से माहौल हुआ भक्तिमय

चितरा में के बाबा दुबे मंदिर में पूर्व मंत्री ने टेका मत्था

By SANJAY KUMAR RANA | August 4, 2025 8:40 PM
an image

चितरा. चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण के पास स्थित बाबा दुबे मंदिर में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा सोमवार को धूमधाम से हुई. इस दौरान अहले सुबह से बाबा दुबे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा. वहीं, संध्या बेला में पुरोहित चंद्रशेखर पांडेय द्वारा विधि विधान के साथ चटिया देवानंद पांडेय के हाथों पूजा संपन्न कराई गयी. वहीं, वार्षिक पूजा के उपरांत ब्राह्मण भोजन के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही परंपरा के अनुसार दर्जनों बकरे की बलि भी दी गई. वहीं, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने माथा टेका व मंगलकामना की. मौके पर मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, पंडित ध्रुव तिवारी, रंजीत पांडेय, संजीत पांडेय, गीता देवी गोकुल महतो, रामजी साह, पप्पू भोक्ता आदि मौजूद थे. वहीं, पलमा पंचायत स्थित दिग्घी गांव में सोमवार को विषहरण बाबा दुबे की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ की गयी. इस अवसर पर पुरोहित नूनलाल पांडेय द्वारा चटिया चमटू महतो के हाथों वैष्णव पद्धति से बाबा दुबे की विधिवत वार्षिक पूजा करायी. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि बाबा दुबे कलयुग के साक्षात देवता हैं. वहीं, चितरा दिग्घी के अलावा गौरा, नौनी, पडुवा, करमाटांड़, बसाहा, जमनियांटांड़, डुमरिया गांव स्थित बाबा दुबे मंदिर में वार्षिक पूजा में शामिल हुए. मौके पर नरेश महतो, सरोज महतो, चंद्रमौलेश्वर महतो, बुधन महतो, बिनोद बिहारी महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: चितरा में के बाबा दुबे मंदिर में पूर्व मंत्री ने टेका मत्था

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version