प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी लोडिंग प्वाइंट में पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कैजुअल मजदूरों व अड़खा लीडरों की समस्याओं को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान कैजुअल मजदूरों ने विभिन्न समस्याओं से पूर्व विस अध्यक्ष को अवगत कराया. उन्होंने मजदूरों से समस्याओं की जानकारी लेने के बाद संबंधित कोलियरी अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की, साथ ही उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु दिशा निर्देश दिया. इस संबंध में कैजुअल मजदूरों ने बताया कि कुछ दिनों से कोयला उत्पादन में कमी आयी है, जिससे कोयला लोडिंग कर जीवन यापन कर रहे कैजुअल मजदूरों के सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे मजदूरों में आक्रोश थे. सभी ने कोयला उत्पादन में बढ़ौतरी की मांग करते हुए कहा कि कोयला उत्पादन धीमी होने से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में पूर्व स्पीकर श्रीभोक्ता ने कहा कि मजदूरों को अभाव में वापस नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्वयं इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से संपर्क में हैं और जल्द ही कोयला उत्पादन में वृद्धि होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों का हित सर्वोपरि है और किसी भी हाल में उनके अधिकारों का हनन होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने मजदूरों से संयम बनाये रखने की बात कही. इस मौके पर काजल अड्डी, पिंटू पाल, बलराम ठाकुर, दशरथ यादव, जगन्नाथ यादव, संतलाल रजक, प्रकाश यादव, मुन्ना मिश्रा, युगल किशोर राय, रवि सिंह समेत दर्जनों कोयला व्यवसायी और कैजुअल मजदूर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें