संवाददाता, देवघर : सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रविवार को अव्यवस्था और गर्मी से बेहोश हुए भक्तों की खबर छपने के बाद सोमवार को व्यवस्था में सुधार देखने को मिला. आम व कूपन कतार में पूजा के लिए लंबा इंतजार तो रहा, पर व्यवस्था अपेक्षाकृत सुचारू रही. सुबह से ही आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स से निकलकर शिवगंगा तक पहुंच गयी थी. इस कतार में भक्तों को जलार्पण करने में पांच से छह घंटे का समय लग रहा था. वहीं कूपनधारी भक्तों को दो से ढाई घंटे में पूजा का अवसर मिल रहा था. प्रशासन ने कूपन व्यवस्था को कड़ा किया और कूपन लेने के बाद ही भक्तों को प्रशासनिक भवन में प्रवेश दिया गया. वीआइपी गेट के पास बैरिकेडिंग लगायी गयी थी, ताकि भक्त सुव्यवस्थित कतार में होल्डिंग प्वाइंट से प्रवेश कर सकें. गर्भगृह के पास मंझला खंड में काठ गेट का उपयोग लगातार किया जा रहा था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टी-जंक्शन पर पुलिस बल की तैनाती रही. सोमवार को बाबा मंदिर का पट रात साढ़े आठ बजे बंद हुआ, जो निर्धारित समय से साढ़े चार घंटे देर था. पट बंद होने तक लगभग 80 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा की, वहीं 5454 भक्तों ने कूपन लेकर पूजा-अर्चना की.
संबंधित खबर
और खबरें