सारवां. थाना क्षेत्र की भंडारों पंचायत के दलदली गांव निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत अज्ञात बाइक की चपेट में आने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि वकील यादव दलदली स्कूल के पास साइकिल दुकान चलाते थे. गुरुवार की रात्रि को दुकान बंद कर घर आ रहे थे. सड़क पार करने के बाद उन्हें याद आया की दुकान में ताला बंद करना भूल गये. दुकान में ताला बंद करने के लिए जैसे ही घूमे तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया. जहां से रेफर किये जाने के बाद हायर सेंटर दुर्गापुर ले जाने के क्रम में वृद्ध की मौत हाे गयी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया. उधर, परिजनों ने सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी.
संबंधित खबर
और खबरें