सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़बरा पंचायत के गंडाजोरी गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे दीपक कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वह बुधवार को अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने के लिए गया था. इसी दौरान तालाब के गहरे पानी में चला गया. बताया गया कि गुलाब साह का पुत्र दीपक कुमार अपने दोस्तों के साथ गांव के तालाब में नहाने गया था. नहाने के क्रम में दीपक तालाब के अधिक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. उसके साथ गये अन्य ने हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जमा हुए और आनन-फानन में तालाब से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, तालाब में डूबने से बच्चे की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना पाकर मुखिया अशोक मंडल परिजनों से मिलकर दुख प्रगट करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
संबंधित खबर
और खबरें