सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-मधुपुर मुख्य पथ पर बधनी गांव के पास घुमावदार मोड़ के नाश्ते की दुकान के पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बनवरिया पंचायत के डुब्बा गांव निवासी विष्णु मंडल (30 वर्ष) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान वहां से गुजर रहे समाजसेवी राजनंदन शाही ने घायल युवक को इलाज के लिए सारवां सीएचसी लाया. जहां भर्ती कर उनका इलाज किया गया. वहीं, नवासार गांव में बिच्छू के डंक मारने से वृद्ध महिला विष्णु देवी (60) की हालत बिगड़ गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी स्वास्थ्य कर्मी ने भर्ती कर उनका इलाज किया. वहीं पीछी डहुवा गांव में आपसी विवाद में मारपीट की घटना में राधिका देवी (35 वर्ष) घायल हो गयी. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें