ट्रेलर ने स्कूटी सवार अधेड़ को कुचला, मौत

पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बरमसोली गांव के पास की घटना

By UDAY KANT SINGH | July 5, 2025 11:28 PM
an image

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर बरमसोली गांव के पास स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हो गयी. घटना शनिवार संध्या लगभग 7ः45 बजे की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत के बिहाजोरी गांव निवासी स्वर्गीय ईश्वर सोरेन के पुत्र सुशील सोरेन 51 के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक संजय सोरेन है, जो मृतक सुशील सोरेन का भतीजा है. मृतक के पुत्र दिनेश सोरेन ने बताया कि उसके पिता सुशील सोरेन संजय सोरेन के साथ जेएच15एएफ9888 नंबर की स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव बिहाजोरी लौट रहा था. दोनों अस्ताजोरा के पास भोक्ताडीह गांव अपने रिश्तेदार के यहां गया था. वापस लौटने के क्रम में पालोजोरी से जामताड़ा की ओर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर की टक्कर से उसके पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उसका चचेरा भाई संजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल संजय सोरेन को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. समाचार भेजे जाने तक घायल का इलाज सीएचसी में चल रहा था. वहीं, लोगों के अनुसार जब घटना हुई उस समय बारिश हो रही थी. मृतक व्यक्ति के सिर ट्रेलर के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे जहां शव व घायल को देखकर सभी को रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं, पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाना ले आया है. हाइलार्ट्स : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बरमसोली गांव के पास की घटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version