करौं. प्रखंड की डिंडाकोली पंचायत अंतर्गत धर्मपुर से मांझीडीह पथ विगत एक वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. जिसके कारण आम जनों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि 12 मार्च 2024 को तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद मंत्री मंत्री हफीजुल हसन द्वारा सड़क का विधिवत शिलान्यास किया गया था. इसके बाद संवेदक द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व सड़क में गिट्टी बिछाकर कुछ जगहों में ढलाई कर अधूरा छोड़ दिया गया. अब संवेदक का कोई अता-पता नहीं है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. एक लंबे अंतराल के बाद सड़क का निर्माण चालू हुआ था. जिससे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही थी. लेकिन संवेदक व पदाधिकारी की लापरवाही के चलते एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया. ग्रामीणों ने उपायुक्त देवघर से अविलंब सड़क पूरा करने की मांग किया है.
संबंधित खबर
और खबरें