deoghar news : सदर अस्पताल की व्यवस्था देख संतुष्ट हुूए मंत्री, कहा : काम करने वालों को देंगे सम्मान, लापरवाह होंगे बाहर

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को देवघर की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. वे अचानक सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी व्यवस्था को देखा. इस दौरान मरीजों का हालचाल जाना तथा व्यवस्था संबंधी जानकारी भी मरीजों व उनके परिजनों से ली.

By Sanjeet Mandal | April 5, 2025 9:15 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को देवघर की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. वे अचानक सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी व्यवस्था को देखा. इस दौरान मरीजों का हालचाल जाना तथा व्यवस्था संबंधी जानकारी भी मरीजों व उनके परिजनों से ली. स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल की व्यवस्था देख संतुष्ट हुए. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं, मरीजों का उचित इलाज हो रहा है और सभी कर्मचारी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काम करने वालों को सम्मान देंगे और जो लापरवाह होंगे उन्हें बाहर का रास्ता दिखायेंगे.

एम्स सिर्फ ओपीडी नहीं, मरीजों को मिले पूरा लाभ

स्वास्थ्य मंत्री ने देवघर एम्स पर भी चिंता जताते हुए कहा कि सिर्फ ओपीडी चलाने से काम नहीं चलेगा. मरीजों को एम्स का संपूर्ण लाभ मिलना चाहिए. सदर अस्पताल पर सारा भार आ रहा है, जबकि एम्स जैसे बड़े संस्थान का गठन जनता के व्यापक हित में हुआ है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही एम्स का दौरा करेंगे.

बाबा नगरी में बनेगा 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व नया मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान ने जानकारी दी कि बाबा नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और एक नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. उन्होंने पुराना सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाने की बात कही. पीपीपी मोड पर संचालित एंजिल्स डायग्नोस्टिक सेंटर में त्रुटि मिलने पर सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण पूछने को आदेश दिया, साथ ही तीन घंटे में रिपोर्ट मांगी. सड़क दुर्घटना में घायल कन्हैया नामक युवक की मौत के बाद एक निजी अस्पताल पर लगे आरोपों की जांच को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान कुंडा पहुंचे. उन्होंने वहां इलाज करवा रहे मरीजों का हालचाल जाना और घटना की सत्यता जानने का प्रयास किया. परिजनों के आरोपों की जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. यह कमेटी दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देगी. उन्होंने मीडिया से कहा कि जांच करवा रहे हैं, दूध-का-दूध पानी का पानी हो जायेगा. जो भी दोषी पाये जायेंगे कार्रवाई होगी. निरीक्षण के दौरान सीएस समेत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, आयुष्मान के नोडल पदाधिकारी डाॅ शरद कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ रवि रंजन, डाॅ चितरंजन कुमार पंकज, डाॅ परमजीत कौर सहित अन्य मौजूद थे.

हाइलाइट्स

देवघर की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version