सारठ में 1.96 करोड़ से सिमरामोड़ से बस्की गांव तक बनेगी सड़क

विधायक ने सड़क का किया भूमिपूजन

By MITHILESH SINHA | May 4, 2025 11:09 PM
an image

सारठ. प्रखंड क्षेत्र के बस्की गांव के ग्रामीणों का दशकों पुरानी सपना साकार हुआ. सिमरामोड़ से बस्की गांव तक अब पक्की सड़क का निर्माण होगा. रविवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत एक करोड़ 96 लाख की लागत से पक्की सड़क बनेगी. सारठ-मधुपुर मुख्य सड़क (सिमरामोड ) एनएच 114 ए से बस्की गांव होते हुए दलित टोला तक 2.2 किलोमीटर तक बनने वाले सड़क का भूमि पूजन कर विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान का प्रयास करते हुए जनता द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है. आज भी जो गांव में सड़क-पुल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, उसके बारे में लोगों से जानकारी लेकर क्रमवार समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. विधायक ने लोगों से अपील किया कि जिनके क्षेत्र में जहां कही भी पेयजल समस्या है वो निः संकोच बताएं. बंद व बेकार पड़े दर्जनों पेयजलापूर्ति को यथाशीघ्र चालू कराने कराया जायेगा. भूमि पूजन के बाद विधायक ने स्कूली छात्रों के बीच कितना-कलम व पेंसिल की वितरण कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर कनीय अभियंता राजीव कुमार, ग्रामीण श्रीकांत राय, विवेकानंद राय, शेलु राय, रूपेश राय, विक्रम सिंह, संजय कुमार तिवारी, संतोष राय, परेश तिवारी आदि मौजूद थे. ————— दशकों पूर्व बस्की गांव का सपना हुआ साकार, पक्की सड़क से अब होकर गांव जायेंगे ग्रामीण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version