पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के एक निजी बैंक्वेट हॉल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बैनर तले दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी सदस्यों ने स्टॉल लगाकर द्वारा निर्मित सामान की प्रदर्शनी भी लगायी. वहीं, महिलाओं की ओर से बनायी गयी आकर्षक राखी, कुर्ता-पजामा, सलवार-सूट, कुर्ती, ब्लाउज, एपलिक साड़ी, चार्ट, बच्चों के खिलौने, टेडी बियर के अलावा रंग-बिरंगा आचार पापड़ व खाने की वस्तुएं शामिल है. वहीं, कार्यक्रम हिस्सा लेने पहुंचे सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सराहना करते हुए महिलाओं द्वारा निर्मित सामानों की तारीफ की. कहा महिलाओं का यह प्रयास सराहनीय है. वहीं, मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य मंजू अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से सभी का एक-दूसरे से मिलना जुलना हो जाता है. मौके पर मंजू अग्रवाल, मनीषा मेहारिया, रीना मेहारिया, महिमा केडिया, सीमा मेहारिया, ललिता मेहारिया सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें