मधुपुर रेलवे स्टेशन में नव-निर्मित टिकट घर चालू

रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित टिकट घर हुआ चालू

By BALRAM | May 11, 2025 7:49 PM
an image

मधुपुर. मधुपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित दो मंजिला टिकट घर को रविवार को चालू कर दिया गया है. इसमें यात्रियों के लिए पांच अलग-अलग टिकट खिड़कियां है. दिव्यांगजन व आरक्षण खिड़की शामिल है. बताया जाता है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मधुपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित पुराना टिकट घर से सटे ही दो मंजिला भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. यात्री अब नवनिर्मित टिकट काउंटर से यात्रा टिकट ले सकेंगे. यहां आरामदायक टिकट खिड़की है. छोटे कद के व्यक्ति भी आराम से टिकट ले सकते है. यात्रियों के कतारबद्ध होने के लिए रेलिंग बनाया गया. नव निर्मित 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से किसी भी गतिविधि की निगरानी होगी. इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एसी और नन एसी तीन प्रतीक्षालय और एक शयनकक्ष बनाया गया है. बताया जाता है कि अंग्रेजों के जमाने में बनाए गये भवन में टिकट काउंटर संचालित हो रहा था, लेकिन अमृत भारत योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर रेलवे नये टिकट घर संचालन के लिए नया भवन बनाया गया है. स्थानीय रेल अधिकारियों कहना कि अब पुराने टिकट घर भवन को तोड़कर सर्कुलेटिंग एरिया का दायरा बढ़ाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version