देवीपुर. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत से उपजे विवाद के बाद, छात्राओं के विद्यालय नहीं आने पर बीडीओ विजय राजेश बारला ने गंभीरता से लिया है. इसको लेकर बीडीओ ने मंगलवार को प्रखंड सभागार में सत्रह पंचायत के मुखिया, बीपीओ, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन संग बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने स्कूल में नामांकित छात्राओं के विद्यालय में वापसी व सुचारु रूप से पठन-पाठन शुरू करवाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की छात्राओं व अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें विद्यालय भेजने का निर्देश दिया. वहीं, बीडीओ ने स्कूल में छात्राओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने, भोजन, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने, सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, सीओ खेपलाल राम ने भी वार्डन से कई प्रकार की जानकारी ली. विद्यालय में अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर क्या व्यवस्था है?. इस पर भी चर्चा की. बतादें कि बीमारी से एक छात्रा की मौत के बाद देवीपुर स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को डाक्टर की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच किया जायेगा. इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हर संभव सहयोग की बात कहीं. वार्डन ने बताया कि अभी तक मात्र बारह छात्रा ही विद्यालय पहुंची हैं. मौके पर बीपीओ वीणा हेलेन टुडू, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन पार्वती मरांडी, बीपीआरओ बिनोद कुमार दास, प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार, राहुल झा सहित मुखिया कन्हैयालाल झा, विभा देवी, सुभाष यादव, श्रीकांत मंडल, मन्दाकिनी भारती, रामफल तुरी, मुखिया प्रतिनिधि महाबीर मंडल, हरिहर मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें