Home झारखण्ड देवघर शिक्षक के हत्यारोपितों को पुलिस ने कर लिया है डिटेक्ट : एसपी

शिक्षक के हत्यारोपितों को पुलिस ने कर लिया है डिटेक्ट : एसपी

0
शिक्षक के हत्यारोपितों को पुलिस ने कर लिया है डिटेक्ट : एसपी

मधुपुर. थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय कुमार दास की बम मारकर हत्या मामले में रविवार को एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मधुपुर थाना पहुंचे और घटना के अनुसंधान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली. साथ ही हिरासत में लिए गये लोगों से उन्होंने पूछताछ की. इसके बाद धमना मौजा में स्थित विवादित धमना कोठी पहुंच कर निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में विवाद इसी कोठी से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि उक्त कोठी में करीब 208 कट्ठा बसौढ़ी जमीन है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करोड़ों में है. उक्त कोठी पर कई जमीन कारोबारियों की काफी समय से नजर थी. एसपी ने कहा कि शिक्षक के हत्यारोपितों को पुलिस ने डिटेक्ट कर लिया है. अभी अनुसंधान और गिरफ्तारी के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता. एक-दो दिन के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. पुलिस को आशंका है कि धमना कोठी विवाद को लेकर ही शिक्षक नेता संजय की बम मारकर हत्या की गयी है. शिक्षक ने हत्या से एक दिन पूर्व ही वहां जेसीबी से काम लगाया गया था. उन्हीं की देखरेख में काम कराया जा रहा था. बताते चले कि पिछले 13 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे विद्यालय से मध्याह्न भोजन के लिए सामान लाने स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने स्कूल से सौ गज की दूरी पर दो बम मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. इधर उक्त मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को भी हिरासत में लिया है. जबकि पूर्व में हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्ति से पूछताछ जारी है. इसके अलावा शिक्षक से जुड़े एक अधिवक्ता से भी पुलिस कई बार पूछताछ की है. —————- एसपी मधुपुर पहुंच कर करोड़ों की विवादित धमना कोठी का लिया जायजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version