मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के अनुमंडल शाखा की त्रैमासिक कार्यकारिणी बैठक चेयरमैन डॉ अरुण गुटगुटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सचिव महेंद्र घोष ने तीन महीने के कार्यों का लेखा-जोखा रखा. कार्यकारिणी सदस्यों ने संस्था संचालन को लेकर अपना-अपना सुझाव दिया, जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं, चेयरमैन अरुण गुटगुटिया ने कहा कि आज कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. संस्था लगातार जरूरतमंदों के बीच काम कर रही है. रक्तदान हो या जरूरतमंद लोगों के बीच एंबुलेंस मुहैया करना हो. उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था अकेले नहीं चलती है. सभी सदस्यों को एक टीम के रूप में काम करने से चलती है. वाइस चेयरमैन अरविंद यादव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी सदस्यों के अपनी प्रेम बनाकर सूझबूझ के साथ काम करने के लिए कहा. राष्ट्रीयगान के साथ बैठक समाप्त की गयी. बैठक में उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, फैयाज कैशर, कन्हैया लाल कन्नू, संयुक्त सचिव प्रेम पाठक, सह-कोषाध्यक्ष महेश बथवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य अवनी भूषण, अरविंद कुमार, विवेक बथवाल, रामसेवक पासवान, दीपक मिश्रा, गौरव जयसवाल, लोकनाथ खंडेलवाल, रंजीत डालमिया, सुचेता घोष, राजेश कुमार दुबे, अमित कुमार मोदी, अजय कुमार पाठक, एनुल होदा व आलोक पंडित, रवि सिंह, शाकिब खान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें