श्रीधर क्लासेस के विद्यार्थियों ने पायी शत प्रतिशत सफलता

जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशित होते ही सफल छात्रों में खुशी की लहर

By BALRAM | May 27, 2025 10:24 PM
feature

मधुपुर. जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशित होते ही सफल छात्रों में खुशी की लहर है. शहर के रामयस रोड स्थित श्रीधर क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर शत प्रतिशत सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया है. सफल छात्रों में अभय ने सार्वधिक 448 अंक, अंकिता 445 अंक, स्नेहा कुमारी 428 अंक, राजनंदनी 428 अंक, करीना 426 अंक, पूनम 411 अंक, नंदनी 406 अंक, मोनिका 405 अंक, आलिया 402 अंक, संजय 400 अंक, मोहिनी 388 अंक, अर्जुन 378 अंक, राज 375 अंक, पिंकी 379 अंक, इक्छा 372 अंक, साक्षी 370 अंक, नीलू 364 अंक, प्रियंका 357 अंक, ज्योति 347 अंक, रानी 345 अंक, विनीता 341 अंक, अर्जुन 341 अंक, रिया 340, अभिषेक 338 अंक, प्रेम 337 अंक, गुड़िया 326 अंक, परी 325 अंक, सूरज 312 अंक, निशा 307 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वही राहुल, चांदनी, पुष्पा, बिनोद, आरती, मुस्कान, खुशी, अनिता, पुष्पा, प्रदीप, अजय, जाकिर, अनिल आदि सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है. आपको ज्ञात हो कि ये संस्थान पिछले 25 वर्षों से लगातार बच्चों में शिक्षा का अलख जगाये हुए है. संस्थान के निदेशक अरविंद कुमार मिश्रा ने सभी सफल छात्रों के सफल होने पर खुशी जाहिर की है.उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version