मधुपुर. शहर के लालगढ़ से बसकुपी तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य के दो साल के अंदर जर्जर हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. पथ निर्माण विभाग के माध्यम से 9.728 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 28 करोड़ 2 लाख 31 हजार 800 की लागत से अक्तूबर 2019 में प्रारंभ हुआ था, लेकिन तय समय में निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया था. ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले ही निर्माण कार्य पूर्ण किया गया था. इसके बाद से ही सड़क जहां-तहां उखड़ने लगी. नौ किलोमीटर लंबी सड़क में दर्जनों जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रहा है. सड़क की मरम्मत नहीं होने से राहगीरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों ने सड़क की जांच कर जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने की मांग की है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता तो इतनी जल्दी सड़क खराब नहीं होती. इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें