विहिप ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर जतायी चिंता, की अपील

विहिप ने कहा कि बांग्लादेश में निर्दयता से हत्याएं हो रहीं हैं, धार्मिक स्थलों और देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है. यह चिंताजनक है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 8:44 PM
an image

संवाददाता, देवघर

विश्व हिंदू परिषद् देवघर जिला के मंत्री बिक्रम सिंह और बजरंग दल के संयोजक अभिषेक मिश्रा ने बांग्लादेश की अतिचिंताजनक स्थिति पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा भारत आने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गयी है. 27 जिलों में निर्दयता से हत्याएं हो रहीं हैं, धार्मिक स्थलों और देवताओं के मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है, और हिंदू परिवारों की सुरक्षा के साथ बर्बरता की जा रही है. व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटने की घटनाएं आम हैं. सिलहट, खुना, बरिसल, चटगांव, और ढाका जैसे कई जिलों में हिंदू परिवार अपने घरों में कैद या भागने को मजबूर हैं. कुल मिलाकर, बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या 32 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत रह गयी है, जो स्थिति को और चिंताजनक बनाता है. वैश्विक समुदाय को चाहिए कि वो बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाये. भारत इस संकट पर अनदेखा नहीं कर सकता, और हिंदुओं को संगठित होकर जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल ने भारत सरकार से मांग की है कि वह बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तत्परता से कदम उठाये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version