पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के मुखिया संघ के सदस्यों व सीओ की पहल पर प्रमुख व बीडीओ के बीच के विवाद काे सोमवार को सुलझा लिया गया. इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को भी समाप्त किए जाने की घोषणा प्रमुख उषा किरण मरांडी ने की. दरअसल, बीडीओ अमीर हमजा के व्यवहार से क्षुब्ध होकर प्रमुख की अगुवाई में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. इस मामले को सुलझाने के लिए बीडीओ ने अपनी ओर से भरपुर प्रयास करते हुए पंसस से मान-मनौव्वल भी किया था. इसके बावजूद पंचायत समिति सदस्य मान नहीं रहे थे. सोमवार को सीओ अमित कुमार भगत मुखिया संघ के अध्यक्ष नौसाद हक, सोयेब अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मामले में मध्यस्थ करते हुए मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभायी. सोमवार को सीओ ने प्रमुख उषा किरण मरांडी, बीडीओ अमीर हमजा व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दोनों ओर से सभी गिले-शिकवे को दूर कर आपसी मनमुटाव व विरोध को समाप्त कराने के साथ धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराया. वहीं, प्रमुख ने कहा कि मामले पर बीडीओ ने माफी मांग कर इस विवाद को समाप्त करने का आग्रह किया था. सोच विचार के बाद जनकल्याण में उन्होंने विवाद को समाप्त करते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का निर्णय लिया है. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष नौशाद हक, मुखिया सोयेब अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र मुर्मू, पंसस बबलू महतो, जितेन्द्र महतो, अजरुद्दीन अंसारी, सगीर अंसारी, चंद्रदेव मोहली, मुस्तफा अंसारी, खालीद जीया आदि मौजूद थे. ————— बीडीओ ने कहा: प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधियों का नहीं होगा अनादर प्रमुख ने कहा : हमलोगों के बीच का विवाद आपसी समझौते से सुलझा
संबंधित खबर
और खबरें