विधि-विधान से स्थापित हुई शनिदेव की प्रतिमा

राम चरित मानस आश्रम पुरुषोत्तमधाम परिसर में पीपल पेड़ के नीचे शनिदेव की प्रतिमा स्थापित

By MITHILESH SINHA | April 30, 2025 10:50 PM
an image

सारठ. प्रखंड क्षेत्र के रामचरितमानस आश्रम पुरुषोत्तम धाम प्रांगण में अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को भगवान शनिदेव की प्रतिमा स्थापित के लिए विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, विधिवत पूजन व अधिवास के साथ भगवान शनिदेव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इसके बाद हवन किया गया. बताते चले कि मोदीबांध गांव के भूपाल प्रसाद लाल को कुछ महीने पूर्व रामचरितमानस आश्रम पुरुषोत्तम धाम परिसर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा स्थापित करने की इच्छुक हुइ थी. इसके बाद पंडितों व महंत राम दास से राय सहमति लेकर आश्रम में भगवान शनिदेव की प्रतिमा का स्थापना पीपल पेड़ के नीचे अक्षय तृतीया तिथि पर किया गया. प्रतिमा के चारों ओर ग्रिल से कवर किया गया है. वहीं, देर शाम हवन, कीर्तन व आरती के बाद खिचड़ी महाप्रसाद सभी ने ग्रहण किया. मौके पर महंत रामदास बाबा, राजेश राजहंस, पवन कुमार सिन्हा, रामदेव साह, उत्तम शर्मा, शिव शंकर मंडल, प्रदीप सिन्हा, संजय कुमार, बतसपाल राय, जीवन कुमार, बाल मुकुंद झा, पंसस मिथिलेश सिन्हा, किशोरी पोद्दार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version