करौं. स्थानीय कर्णेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक हरि नाम संकीर्तन समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बांग्ला संकीर्तन में आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया है. पश्चिम बंगाल की सुप्रसिद्ध संकीर्तन गायिका चित्रा कोनार ने भगवान के भक्तों का चरित्र चित्रण करते हुए कहा कि भक्त वही है, जो भगवान के प्रति समर्पित हो सके. कहा कि राम कथा कृष्ण महिमा सुनने से स्वयं में परिवर्तन होता है. कीर्तन मंडली ने सत्यम शिवम सुंदरम, गोविंद बोलो जय जय राधा बोलो आदि भजनों से देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा. कीर्तन सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. मौके पर समिति के पूर्णानंद राय, मनोज राय, किशोर राय, असीत राय, श्याम पद बनर्जी, पलटन राय, देवव्रत पुजारी, काजल दत्त, सोनू सिंह, आदि व्यवस्था में लगे हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें