संवाददाता, देवघर. बाबा मंदिर में इन दिनों उपनयन, मुंडन व अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान कराने आने वाले भक्तों का तांता लगा है. इन दिनों जलार्पण से अधिक अनुष्ठान कराने आये भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है. बुधवार को भी मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान कराने आये भक्तों से पूरा मंदिर परिसर पटा रहा है. प्रशासनिक भवन से लेकर परिसर में स्थित हर मंदिर के बरामदे पर भक्तों को उपनयन ,मुंडन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान कराते देखे गये. वहीं जगह की कमी के कारण भक्त परिसर में भी बैठ कर अनुष्ठान कराते दिखे. भक्तों को धूप की गर्मी से परेशानी न हो इसके लिए बाबा मंदिर प्रशासन ने परिसर में अस्थायी शेड की व्यवस्था की है. शेड से भक्तों को काफी राहत मिल रही है. इस संबंध में मधुबनी से आये भक्त रामगोपाल झा ने बताया कि नेपाल जनकपुर से उपनयन कराने आए मेरे बुआ के बेटे के कार्यक्रम में आये है. इस कार्यक्रम में करीब 300 लोग बिहार व नेपाल से आये है. मिथिला में रहने वाले लोग बाबा मंदिर परिसर में मुंडन व उपनयन कराना शुभ मानते हैं. इस तरह मंदिर में करीब 300 उपनयन व 200 से अधिक मुंडन कर्म संपन्न हुआ. हर परिवार में सौ से अधिक लोग शामिल थे. ये लोग अनुष्ठान संपन्न होने के बाद ही बाबा और अन्य मंदिरों में जलार्पण के लिए जाते दिखे. इस कारण कतार में कम भीड़ रही. बावजूद बाबा मंदिर का पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने जलार्पण किया है.
संबंधित खबर
और खबरें