पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बुढ़ीबारी गांव के पास मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियों जेएच01एफवाई4594 सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. जिससे स्कॉर्पियो में सवार 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पालोजोरी से जामताड़ा की ओर जा रही थी. इसमें सवार सभी लोग रामगढ़ रांची के रहने वाले थे और देवघर व बासुकीनाथ में पूजा कर वापस अपने घर रामगढ़ लौट रहे थे. इसी क्रम में वाहन दुर्घटना हो गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया. घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों में एक बच्चे की हालत बेहत गंभीर है उसके सिर में गंभीर चोट आई है. घायलों में 7 बच्चें व 3 महिलाएं सहित कुल 12 लोग शामिल हैं. चिकित्सक के अनुसार 4 बच्चों की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है.
संबंधित खबर
और खबरें